खबरों में बीकानेर १
२
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
३
४
५
👇६
७
🙏
✍️
ढहा दी दीवार... साहब, अब रास्ता चौड़ा करवाइए
शहर समेत कई गांव होंगे लाभान्वित
बीकानेर में अतिक्रमण तोड़ो अभियान चल रहा है। जिसमें कल चांदमल बाग की दीवार को प्रशासन ने तोड़ा। इसके लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है। भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की पिछले 100 सालों से करीब 20 गांव के लोग परेशान हो रहे थे। गंगाशहर चौराहे से लेकर रामदेव जी मंदिर सुजानदेसर तक 40 से 60 फीट का रास्ता है। मगर चांदमल बाग के पास आते आते यह 15 फिट का रास्ता रह जाता था। जिसके कारण बरसात में भी यहां तीन तीन फिट पानी चलने लग जाता है। कई घंटों तक लोगों का आवागमन रुक जाता है।
रामदेव जी का मेला भरता है साल में दो बार। उस समय यहां पर घंटों जाम लग जाता है। प्रशासन इसे अति शीघ्र 40 फीट चौड़ी रोड बना करके इस मुख्य मार्ग पर चलने वालों को लाभान्वित करे।
सालम नाथ नगर सालम नाथधोरा सुजानदेसर श्रीराम सर छोटा रानी सर करमीसर बच्छासर स्वरूप देसर मेघा सर कोलासर बज्जू तक के लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं। हजारों लोगों को यहां पर आवागमन में परेशानी होती थी।
८
0 Comments
write views