Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

संतों का बीकानेर में मंगल आगमन, साध्वियों से हुआ आध्यात्मिक मिलन चार दिनों में की 125 किमी से अधिक की पदयात्रा


खबरों में बीकानेर १

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




👇










🙏

✍️


संतों का बीकानेर में मंगल आगमन, साध्वियों से हुआ आध्यात्मिक मिलन
चार दिनों में की 125 किमी से अधिक की पदयात्रा

गंगाशहर, 4 जुलाई। शांतिदूत युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जितेंद्र कुमार जी ठाणा - 5 का आज बीकानेर में मंगल प्रवेश हुआ। 4 दिनों में राजलदेसर से लगभग 125 किलोमीटर से अधिक विहार कर मुनिश्री गंगाशहर पहुंचे।

तेरापंथी सभा गंगाशहर के अध्यक्ष अमर चन्द सोनी ने बताया कि आज प्रातः नोरंगदेसर से मुनि वृंद ने प्रस्थान कर के सर्किट हाऊस के निकट महावीर रांका के कार्यालय में पधारे। तत्पश्चात बीकानेर लालकोठी स्थित साध्वी श्री कानकरेखा जी ठाणा–5 एवं साध्वी श्री अर्हतप्रभा जी ठाणा–3 से मुनि वृंद का आध्यात्मिक मिलन हुआ।
आज कुल लगभग 28 किलोमीटर का विहार कर मुनिश्री जितेंद्र कुमार जी एवं उनके सहवर्ती संत बोथरा चौक 2nd में श्री महेंद्र महनोत के निवास स्थान पर रात्रिकालीन प्रवास हेतु पधारे।
 अध्यक्ष अमर चन्द सोनी ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद् व किशोर मंडल के सदस्यों ने पूरी 125 किमी की पदयात्रा की। उन्होंने बताया कि मुनिश्री का चातुर्मासिक प्रवास 09 जुलाई को चतुर्मासिक मंगल प्रवेश है जिससे पूर्व गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुनिश्री का विचरण करेंगे और श्रावको में धर्म की गंगा बहाएंगे।




Post a Comment

0 Comments