Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : तोड़फोड़ में निकली गुम गली !


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




✍🏻


बीकानेर : तोड़फोड़ में निकली गुम गली ! 

बीकानेर । शनिवार को तोड़फोड़ के बाद इंदिरा मार्केट की गली निखर कर पूर्ववतः दिखाई दी। दरअसल नगर निगम की टीम मय जेसीबी पीबीएम के सामने पहुंची। वहां के अतिक्रमणों पर पहले से चर्चा रही है और निगम ने संबंधितों को चेतावनी भी दी थी। मगर सब चलता है कि मानसिकता के चलते क्षेत्र अतिक्रमणों की भेंट चढ़ा रहा। निगम टीम ने वहां पहुंचकर अतिक्रमणों पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया । परिणामतः  पीबीएम अस्पताल के सामने जिस गली को दुकानदारों ने कब्जे करके आधा कर दिया था, उसे पुनः अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 
टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों के आगे बनी चौकियों, तंदूर और शटर तोड़े। इसके अलावा पीबीएम द्वार से रानीबाजार पुल तक की सड़क किनारों से भी अतिक्रमण हटवाने से यह बाजार और सड़क अब चौड़ाई में अपने स्वरूप में दिखने लगी है। 
बीते  दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को इस क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधित शिकायत की गई थी, जिसके बाद इस सड़क को भी साफ करने के आदेश हुए। नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने कुछ दिन पहले ही दुकानदारों को सड़क खाली करने के निर्देश दिए। अवसर दिया कि वो अपने स्तर पर ही सामान हटा लें लेकिन इक्का दुक्का के अलावा अन्य किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार अधिकांश निर्माण कार्य जेसीबी की भेंट ही चढ़े। 







Post a Comment

0 Comments