Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रसोईघर में विवाहिता से बदसलूकी, तोड़ ली गोल्ड चेन, पति से मारपीट


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




✍🏻

रसोईघर में विवाहिता से बदसलूकी, तोड़ ली गोल्ड चेन, पति से मारपीट

बीकानेर। वह अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी। तभी मोहल्ले के एक शराबी ने नशे में  घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और गंदी हरकत करने की कोशिश करने लगा। पति को बात बताने पर शराबी हम दोनों के साथ मारपीट करने लगा। इस आशय की रिपोर्ट बीकानेर संभाग के चूरू के वार्ड 44 निवासी पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। 
 शनिवार दोपहर महिला पुलिस थाने में पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि आरोपी शराबी उसकी सोने की चेन भी तोड़कर ले गया। 
महिला पुलिस थाने के सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि वार्ड 44 निवासी विवाहिता की रिपोर्ट मुताबिक घटना की जानकारी जब उसने आरोपी के घर बताई तो उसके घरवाले भी गाली गलौज करने लगे। महिला के अनुसार आरोपी  के छोटे भाई ने भी मारपीट की और पति पर लकड़ी से हमला कर दिया। मेरे गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल धापी देवी कर रही है।







Post a Comment

0 Comments