खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
बेटी को लेकर मचा बवाल से खफा स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा
नई दिल्ली । गोवा में अवैध बार के संचालन में कथित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने
कहा कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा
चलाए जा रहे एक रेस्टोरेंट पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने सभी
आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और दिग्गज नेता जयराम रमेश को जमकर घेरा। स्मृति ईरानी मामले में कांग्रेस नेता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लडऩे की चुनौती देती हूं और वादा करती हूं कि वह फिर से हारेंगे। उन्होंने कहा कि दो अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है। उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019
में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा। लड़की का कसूर महज इतना है कि उसकी माँ राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है।
0 Comments
write views