खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
छंगाणी के संयोजन में अभासाप बीकानेर की काव्य गोष्ठी 22 जुलाई को
अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर , द्वारा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आमंत्रित कविगण काव्यपाठ करेंगे।
काव्य गोष्ठी 22 जुलाई 2022 को शाम 6 बजे जाम्भाणी साहित्य अकादमी E 134, सेक्टर 1, जयनारायण व्यास कालोनी, बीकानेर में आयोजित होगी। महामंत्री महिला विमर्श की वरिष्ठ लेखिका आशा शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ हास्य कवि कविबाबू लाल छंगानी के संयोजन में
प्रस्तावित इस गोष्ठी में राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविताओं का रसास्वादन करने हेतु परिषद द्वारा सभी सदस्यों, साहित्य रसिकों, कवियों को आमंत्रित किया गया है।
0 Comments
write views