खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇





🙏



✍️

सीएमएचओ डॉ मीणा ने एमडीवी नगरवासियों की डिमांड पर जताई सहमति, लिया एक्शन
21 जुलाई से वैक्सीनेशन संभावित

बीकानेर 20 जुलाई 

स्थानीय मुरलीधर कॉलोनी मे डिस्पेंसरी मे फैली अव्यवस्था को लेकर मुरलीधर व्यास नगर नागरिक समिति के तत्वाधान में आज स्थानीय सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा को एक ज्ञापन दिया गया।

 ज्ञापन में मुख्य मांगे इस प्रकार से है-
 मुरलीधर डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को शुरू करवाया जाए

मुरलीधर डिस्पेंसरी में स्वीकृत स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए

मुरलीधर डिस्पेंसरी मैं सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

इन मांगों को लेकर नागरिक समिति का एक शिष्टमंडल पुरुषोत्तम पुरोहित राजेश आचार्य हितेश छंगानी उमेश पुरोहित  जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में सीएमएचओ से मिलकर उपरोक्त मांगों को उनके समक्ष रखा।

शिष्टमंडल से मिलकर डॉक्टर बी एल मीणा द्वारा हाथों हाथ निर्णय लेते हुए कल 21 जुलाई से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जारी करने का आश्वासन दिया और मुरलीधर में कुछ स्टाफ का आर्डर कर स्थानीय नागरिकों की सुविधा हेतु सदैव अग्रणी रहने का आश्वासन दिया।