खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
एन एन आर एस वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स ने कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में भाग लिया
बीकानेर 11 फरवरी 2022
मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 300 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भाग लिया। कैरियर काउंसलिंग के संदर्भ में विद्यार्थियों को परिचित करवाया कैरियर काउंसलर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने विद्यार्थियों को अपने व्यवहार के अनुरूप अपने कैरियर को चुनने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि किसी को देखकर अपने कैरियर का चयन नहीं करना चाहिए अन्यथा उस में निरंतरता नहीं बनी रहती है। विद्यार्थी के विकास में प्रथम योगदान परिवार मित्र अध्यापक तथा स्वयं विद्यार्थी का होता है। विद्यार्थियों को स्वयं के विकास हेतु अनेकों उपायों से परिचित करवाया गया साथ ही परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने हेतु सुझाव भी प्रदान किए गए। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि विद्यार्थी को अत्यंत सावधानी रखते हुए अपने कैरियर का चयन करना चाहिए। तथा चयन किए गए कैरियर के प्रति समर्पित भाव से प्रयासरत होना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम चौधरी ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के गुण उत्पन्न करने हेतु इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन विद्यालय में किया जाता है। अतिथि का स्वागत विद्यालय के रमेश झाझरिया ने माल्यार्पण कर किया तथा स्मृति चिन्ह सीईओ आदित्य स्वामी ने प्रदान किया। कार्यशाला का संचालन श्रीमती मधु चौधरी ने किया।
C P MEDIA



0 Comments
write views