खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
कोरोना : बीकानेर में मॉर्निंग रिपोर्ट में आज भी पॉजिटिव केस का आंकड़ा दो अंकों में दर्ज
बीकानेर
पूरे देश सहित बीकानेर में भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमित केस के आंकड़े उतार-चढ़ाव पर हैं। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना की जांच रिपोर्ट में बीकानेर में 2 अंको में यानी 10 संक्रमित केस दर्ज हुए हैं। बीते सप्ताह के अधिकांश दिन सुबह और शाम दोनों रिपोर्ट मिलाकर पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2 अंकों में ही रहा है बीते दिन कुल 61 संक्रमित केस दर्ज हुए थे। आज सुबह 10 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद यह आशा बढ़ गई है कि शाम तक की रिपोर्ट के बाद आज का संक्रमित केस का कुल आंकड़ा अर्धशतक से काफी नीचे रह सकता है।
Morning positive report 10
C P MEDIA



0 Comments
write views