Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रक्तदान और स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कंपटीशन के माध्यम से पर्वतारोही मगर बिस्सा को श्रद्धांजलि दी

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*




*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

रक्तदान और स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कंपटीशन के माध्यम से पर्वतारोही मगर बिस्सा को श्रद्धांजलि दी

बीकानेर 
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही मगर बिस्सा की दूसरी पुण्यतिथि पर आज रक्तदान और स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कंपटीशन के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । आज प्रातः कार्यक्रम के प्रारंभ में मगन बिस्सा के साथ पुलवामा शहीदों को भी मौन रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके बाद युवाओं और महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर उनको नमन किया । दोपहर में म्यूजियम मैदान स्थित एडवेंचर पार्क में मगन बिस्सा मेमोरियल स्पोर्ट क्लाइंबिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट्स ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गोरी ने युवाओं को पुरस्कृत भी किया । 
इस अवसर पर डॉ सुषमा बिस्सा, नरेश अग्रवाल, डॉ सतीश कच्छावा, संजय गुप्ता, मुहर सिंह, आनंद गुप्ता, मुकेश यादव, दिलीप जोशी आर के शर्मा, रवि परीक, जसवंत राजपुरोहित, गिरिधर शर्मा, अशोक कुवेरा, बृज मोहन, ओजस्वी सहित अनेक साहसी व हिमालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे । पायनियर महेश भोजक ने बिस्सा की स्मृति में एक्यूप्रेशर के माध्यम से चिकित्सा कर श्रद्धांजलि दी । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पर मगन बिस्सा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे व्यक्तिशः उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले थे लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सके । रोहिताश्व बिस्सा ने तेलंगाना में चल रहे बैलूनिंग कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी वहीं नेशनल एडवेंचर फाऊंडेशन के सभी चेप्टर्स ने मुख्यालय द्वारा घोषित राजस्थान डे पर विभिन्न गतिविधियों मगन बिस्सा को समर्पित की ।

आज अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिस्साजी की पुण्यतिथि पर तेलंगाना के मेदाराम जतारा में गरीब बच्चों के लिए हॉट एयर बैलूनिंग करवाई गई मगन बिस्सा के बड़े पुत्र श्री रोहिताश बीस्सा के नेतृत्व में हैदराबाद में 50 गरीब बच्चों को निशुल्क हॉट एयर बैलूनिंग का साहसिक कार्यक्रम करवाया गया इस अवसर पर मेदाराम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय मगन बिस्सा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन से साहस के साथ गरीब तबके के लोगों के लिए कुछ कार्य करने व आत्मविश्वास के साथ जीने की प्रेरणा देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के देश में फैले हुए विभिन्न चैप्टर के लोगों ने अपने अपने अनुसार एडवेंचर करवा कर विशाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की







C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments