खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
रीट का रोड़ा बना चूल्हा, लाखों युवाओं के भविष्य पर सेकी जा रही राजनीतिक रोटियां
रीट परीक्षार्थी युवाओं के देखे स्वप्न किसी को नहीं दिख रहे
रीट को लेकर पक्ष विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। रीट परीक्षार्थी युवाओं के देखे स्वप्न किसी को नहीं दिख रहे। सत्ताधारी दल के नेता बेहिचक अतीत के काल खंड में हुई रीट परीक्षा नकल में तत्कालीन सत्ताधारी दल का नाम उछाल रहे हैं और अपने इस कार्यकाल में हुई नकल की सफाई पेश कर रहे हैं। तो वर्तमान में विपक्ष के नेता रीट परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच के नाम पर कुर्सी धारी नेताओं को हड़का रहे हैं। लेकिन इस आपाधापी में किसी ओर से भी उन लाखों युवाओं के सपनों की बात नहीं हो रही जिन युवाओं ने रीट परीक्षा देते हुए अपनी पूरी मेहनत झोंक दी और सपने संजोए। कोई उनकी मेहनत को सराहे और राहत की बात करे... ऐसा होने की बजाय नकल कराने के पीछे अदृश्य ताकतों पर निशाना साधा जा रहा है। काबिज ताकतवर और काबिज होने को आतुर ताकतवर दोनों ही बस यही सब मसला रीट का रोड़ा बना कर चूल्हा निर्माण कर बैठे। इस चूल्हे पर अब राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है ... हालांकि नकल से लाखों युवकों पर हुए अन्याय की भर्त्सना कर उन युवाओं न्याय दिलाने और दोषियों को कानून सम्मत दंड के लिए विपक्ष अपने तईं पुरजोर ताकत झोंक रहा है...
... - -
सीएम बतायें मंत्रिमंडल में रीट पेपर धांधली का किरदार कौन ?
बीकानेर, । चालू विधानसभा के सत्र में एक दिवसीय प्रवास पर बीकानेर आये उपनेता प्रतिपक्ष एवं पूर्वमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने
रीट परीक्षा पेपरों की धांधली में सीएम अशोक
गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में अपने मंत्री को बचाने के लिये सीएम अशोक गहलोत ने पूरी ताकत झोंक रखी है। एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपनेता प्रतिपक्ष ने तल्ख लहजे में कहा कि सीएम पूछ रहे कि प्रतिपक्ष का सरदार कौन, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि रीट परीक्षा पेपर की धांधली में मंत्री मंडल का किरदार कौन। राठौड़ ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि अच्छा मौका है मुझसे जो मांगना है मांग लो, भाजपा उनसे मांग करती है रीट परीक्षा पेपर धांधली के मामले की सीबीआई
जांच करवा लो। राठौड़ ने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि मुझे एक बात समझ नहीं आती कि इस मामले में सीएम अशोक गहलोत सीबीआई जांच का नाम लेते ही भड़क क्यों जाते है। लगता कि रीट पेपर परीक्षा की धांधली में सीएम अशोक गहलोत की कोई कमजोर नब्ज दबी हुई है। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा घोटाले के तार सीधे-सीधे सरकार से जुड़े बड़े रसूखदार लोगों और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हैं इसलिए भाजपा द्वारा इस पूरे कांड की निष्पक्ष
जांच एसओजी की बजाय सीबीआई से करवाने की मांग उठाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि राजस्थान में एक गिरोह सक्रिय हैं, जो परीक्षाओं में पैसे लेकर पास करवा रहा है। ये लोग बाकायदा मोटी फीस वसूल कर पास करने की गारंटी ले रहे हैं। पूरा खेल सरकारी संरक्षण में चल रहा है। इस धाधंली में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और कोचिंग सेंटर माफियाओं की भूमिका पूरी तरह से स्पष्ट है।
कर्ज माफी के बजाये किसानों भेज रहे
नोटिस :
किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी के मुद्दे पर
राठौड़ ने कहा कि कर्जा माफी की बजाय सरकार द्वारा उल्टे किसानों की जमीन नीलाम करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पिछले चुनावों में झूठ, धोखा और वादाखिलाफी करते हुए किसानों को कर्जमाफी के बजाय कर्जदार बनाया जा रहा है। भोले किसानों को जमीन कुर्क करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं जबकि चुनाव के समय संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया गया था।
पिछले तीन बजट में राज्य सरकार के खाते में एक भी गिनाने लायक उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का आगामी चौथा और पांचवां बजट भी चुनावी रंग में बिना किसी वित्तीय प्रबंधन से पेश किया जाएगा।
नेताओं में बांट दी नियुक्तियों की रेवडिय़ां
: राजनीतिक नियुक्तियों की रेवडिय़ाँ बांटने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व में बिना किसी वित्तीय प्रबंधन और बिना कार्यालय के सलाहकार नियुक्त करने के साथ साथ अब राजनीतिक नियुक्तियों में भी यही हाल किया है। सरकार द्वारा अभी इन नवनियुक्त बोर्ड-आयोग के अध्यक्षों और चेयरमैन को मंत्री पद का दर्जा भी नहीं दिया गया है लेकिन इन स्वघोषित मंत्रियों ने अभी से
सरकारी कार्यालयों और सर्किट हाउस में कब्जा जमा लिया है। हाल ही नवगठित राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड में नियुक्ति सहित बीकानेर में राज्य सरकार के तीन मंत्री और चार बोर्ड अध्यक्षों की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि इन नेताओं को केवल राजनीतिक झुनझुना पकड़ाते हुए इनके लिए किसी भी प्रकार का बजटीय प्रबंधन नहीं किया गया है परन्तु
फिर भी हम उम्मीद करेंगे कि ये लोग निश्चित रूप से बीकानेर की भलाई के लिए कार्य करेंगे।
यह नेता रहे मौजूद :
प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, पूर्व न्यास अध्यक्ष
महावीर रांका, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जिला मंत्री कौशल शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, जसराज सिंवर, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, सुभाष मित्तल, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, पुखराज स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views