Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र फरवरी तक ऑनलाईन करना अनिवार्य

खबरों में बीकानेर






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*









*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*























✍🏻

राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र फरवरी तक ऑनलाईन करना अनिवार्य

बीकानेर, 10 फरवरी। बीकानेर संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालयों में पदस्थापित राज्य कर्मचारी, जो वर्ष 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उन्हें अपने राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र फरवरी तक ऑनलाईन करना अनिवार्य हैं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक भागीरथ प्रसाद सहारण ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को रिकार्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी, पदस्थापन विवरण व जीए 55 ए सहित अन्य दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड कर संबंधित जिला कार्यालय को भिजवाना होगा, जिससे इन बीमा पॉलिसियों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालयों में कुल 2 हजार 878 पॉलिसी परिपक्व होने जा रही है। अब तक बीकानेर जिला कार्यालय के 545, चुरू के 399, श्रीगंगानगर के 356 व हनुमानगढ़ के 225 सहित कुल 1 हजार 525 क्लेम फार्म ही प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि 1 अप्रैल 2022 को बीमा राशि का भुगतान नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए दो विकल्प उपलब्ध है। प्रथम राज्य बीमा पॉलिसी आगामी एक वर्ष के लिए विस्तारित कर सकते है एवं द्वितीय विकल्प राशि का भुगतान जीपीएफ खाते में स्थानान्तरित करवा सकते हैं।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments