Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेरी ज्वैलरों के करोड़ों रुपये हड़प गये कोलकाता के स्वर्ण कारोबारी !

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*




*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


  बीकानेरी ज्वैलरों के करोड़ों रुपये हड़प गये कोलकाता के स्वर्ण कारोबारी  ! 
एक ज्वैलर ने दर्ज कराया पुलिस केस 

बीकानेर, । कोलकाता में सोने के होलसेल
का कारोबार करने वाले दो कारोबारी बीकानेर के ज्वैलरों का करोड़ों रूपये का सोना हड़प गये और अब ना तो सोना लौटा रहे हैं और ना ही रूपये। इसे लेकर कोतवाली थाना इलाके
के एक ज्वैलरी व्यवसायी कैलाश सोनी पुत्र सूरजमल सोनी ने कोलाकाता के दो कारोबारियों विक्रम सोनी और मनोज सोनी के खिलाफ साजिशन धोखाधड़ी का नामजद केस दर्ज कराया है। कैलाश सोनी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैंने कोलकाता निवासी विक्रम सोनी और मनोज सोनी को 1.80 किलो सोना जेवरात बनाने के लिये दिया
था। दोनों आरोपी मुझे जेवरात बनाकर देने के बजाय सोना हड़प गये और मांगने पर इंकार कर दिया। बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि आरोप है बीकानेर के तीन-चार ज्वैलरी कारोबारियों ने कोलाकाता निवासी मनोज और विक्रम सोनी से होलसेल रेट पर सोना खरीदनें के लिये करोड़ों रूपये दिये थे। दोनों की नीयत में खोट आने पर वह करोड़ों रूपये हड़प गये। कोतवाली एसएचओ नवनीत विश्नोई ने बताया कि दर्ज केस की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।






C P MEDIA युगपक्ष 


📷




Post a Comment

0 Comments