खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
आईपीएस संजय कुमार श्रोत्रिय नए आरपीएससी अध्यक्ष बनाए गए
जयपुर । राजस्थान लोकसेवा आयोग में फुलटाइम अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। जयपुर रेंज के आईजी और 2013 बैच के प्रमोटी आईपीएस अधिकारी संजय कुमार श्रोत्रिय को राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्यपाल
कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर दिए हैं।
श्रोत्रिय अभी जयपुर रेंज के आईजी हैं।
ढाई माह बाद आरपीएससी में फुलटाइम
अध्यक्ष की नियुक्ति की है। इससे पहले
डीजीपी रहे भूपेंद्र सिंह इस पद पर थे।
भूपेंद्र सिंह 1 दिसंबर 2021 को रिटायर
हुए थे। तब से कार्यवाहक अध्यक्ष ही
काम कर रहे थे। पहले मेंबर शिवसिंह
राठौड़ को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया
था। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद
30 जनवरी को मेंबर जसवंत सिंह राठी
को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया।
आरपीएससी में लगातार दूसरी बार
पुलिस अफसर को फुलटाइम अध्यक्ष
बनाया है। गहलोत के पिछले राज में भी
पुलिस अफसर रहे हबीब खान गौरान को
आरपीएससी अध्यक्ष बनाया था। संजय
श्रोत्रिय 2013 बैच के प्रमोटी आईपीएस
हैं। आरपीएस के तौर पर उन्होंने पुलिस
जॉइन की थी। श्रोत्रिय का अगस्त में
रिटायरमेंट था, इससे पहले ही उन्हें
आपीएससी में अध्यक्ष पद पर नियुक्त
किया गया है। संजय श्रोत्रिय जयपुर
आईजी से पहले सीएम सिक्योरिटी में
आई थी। 21 दिसंबर 2018 से लेकर 4
जनवरी 2021 तक वे सीएम सिक्योरिटी
में रहे। इससे पहले साल 2015 से
2018 तक वे एसओजी में एसपी रहे।
श्रोत्रिय सितंबर 2013 से जनवरी 2014
तक जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर
रह चुके हैं।
C P MEDIA युगपक्ष हिस
📷
0 Comments
write views