खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
पीबीएम : नवीनीकृत आर वार्ड (महिला वार्ड) की अस्पताल प्रशासन को सुपुर्दगी 27 फरवरी को
*द मदर केयर्स ट्रस्ट ने करवाया पीबीएम के आर वार्ड का नवीनीकरण, अस्पताल प्रशासन को 27 फरवरी को करेंगे सुपुर्द*
बीकानेर। द मदर केयर्स ट्रस्ट ने बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर के आदर्श कथन 'समाज को वापस लौटायें' के उद्देश्य को जारी रखते हुए पीबीएम अस्पताल के आर वार्ड (महिला वार्ड) की बुनियादी सुविधाओं में सुधार व नवीनीकरण और सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया है। जिसे अब पीबीएम अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द करने के लिये 27 फरवरी रविवार को सुबह 10 बजे आचार्य महाप्रज्ञ सभागार (प्रथम मंजिल) तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र पीबीएम अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। द मदर केयर्स ट्रस्ट के सचिव पन्नालाल मेघवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य करेगें। डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा अक्टूबर 2021 में पीबीएम अस्पताल के आई वार्ड की बुनियादी सुविधाओं की नवीनीकरण और सौन्दर्यकरण का कार्य करवाकर अस्पताल प्रशासन को सौंपा था। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट प्रतिनिधि कमल गोयल को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
*द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा आर वार्ड में नवीनीकरण का कार्य करवाया गया है। जिसे 27 फरवरी को अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है।*
दिनांक : 27 फरवरी 2022, वार - रविवार
समय : सुबह 10:00 बजे
स्थान : आचार्य महाप्रज्ञ सभागार (प्रथम मंजिल) तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र पीबीएम अस्पताल, बीकानेर
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views