खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
यूनिक मोबाइल नम्बर है तो डाउनलोड कर लें
e-Epic (ई मतदाता पहचान पत्र)
जिन मतदाताओं के यूनिक मोबाइल नम्बर है वे डाउनलोड कर सकते है
e-Epic (ई मतदाता पहचान पत्र)
जयपुर, 21 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजन विशाल ने एक आदेश जारी कर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं को e-Epic (ई मतदाता पहचान पत्र) को डाउनलोड करने को सुनिश्चित करने के लिये कहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चारण ने कहा कि e-Epic (ई मतदाता पहचान पत्र) डाउनलोडिंग की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुये ऎसे मतदाताओं को जिनके यूनिक मोबाइल नम्बर उपलब्ध है को e-Epic (ई मतदाता पहचान पत्र) डाउनलोडिंग के संबंध में जागरूक करते हुये e-Epic (ई मतदाता पहचान पत्र) डाउनलोड करवाना सुनिश्चित किया जाए।
C P MEDIA



0 Comments
write views