Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मजिस्ट्रेट ने किया का औचक निरीक्षण

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

मजिस्ट्रेट ने किया का औचक निरीक्षण

सदर थाना एरिया मजिस्ट्रेट ने किया एरिया का औचक निरीक्षण
कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना की समझाइश

सदर थाना एरिया मजिस्ट्रेट श्रीमती शारदा चौधरी आर ए एस द्वारा आज पूरे सदर थाना एरिए का औचक निरीक्षण किया गया व मिष्ठान भंडार के संचालक को कोविड गाइडलाइंस की आवश्यक जानकारी देते हुए शत प्रतिशत पालना करने हेतु समझाया गया एरिया मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस काफिले के साथ कचहरी जूनागढ़ अधिक जगहों पर राउंड लगाते हुए आमजन को लाउडस्पीकर द्वारा कोविड गाइडलाइन की जानकारी सोशल डिस्टेंसिंग भीड़ में जाने से बचने वह मास्क पहनने के साथ-साथ कोविड- टीकाकरण करवाने की भी समझाइश की गई सदर थाना एरिया मजिस्ट्रेट के साथ सदर थाना प्रभारी श्री पवन भदोरिया व थानाधिकारी श्री सत्यनारायण गोदारा की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया व समझाइश के साथ आमजन व विक्रेताओं को कहा गया कि यदि भविष्य में कोई भी कोविड गाइडलाइंस की अवहेलना करते हुए पाया जाता तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments