खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
निवर्तमान कलक्टर नमित मेहता का रायसर में हुआ भव्य अभिनंदन
बीकानेर। निवर्तमान जिला कलक्टर नमित मेहता का शुक्रवार को रायसर गांव में भव्य अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। पूर्व सरपंच नारायण सिंह भाटी और जितेन्द्र ङ्क्षसह रायसर के आतिथ्य में आयेाजित इस समारोह में गांव के प्रबुद्धजनों ने नमित मेहता का गरिमामय ढंग से अभिनंदन और स्वागत कर बीकानेर जिले में उनके बेहतर कार्यकाल के लिये आभार जताया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह रायसर ने कहा कि बीकानेर जिला कलक्टर कार्यकाल में नमित मेहता का रायसर गांव से खास जुड़ाव रहा। अपने कार्यकाल में श्री मेहता ने रायसर में विकास कार्यो को नया आयाम दिया । कार्यक्रम में नमित मेहता ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि रायसर में पयर्टन विकास की असीम संभावनाएं है,इसके लिये सत्त प्रयास किये जाने चाहिए है। कार्यक्रम में मालमसिंह भाटी,रूप सिंह,विजय सिंह,बौदूलाल मेघवाल,रतन सिंह,विक्रम सिंह,मांगीलाल डेलू,राजेन्द्र सिंह,किशन सिंह भाटी समेत अनेक प्रबुद्धजन शामिल थे।
C P MEDIA



0 Comments
write views