खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर में कोरोना : मॉर्निंग रिपोर्ट जारी, करीब सात दर्जन संक्रमित
बीकानेर
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी कोरोना की जांच रिपोर्ट में 83 संक्रमित दर्ज हुए हैं। बीती शाम शतक पार संक्रमित दर्ज हुए थे।
बीते दिनों समारोहों, प्रदर्शन आदि अवसरों पर उमड़ी भीड़ और जनसामान्य की असावधानी का यह परिणाम अब सामने आने लगा है। स्वास्थ्य विभाग प्रशासन डॉक्टर और विशेषज्ञ बार-बार यह कह रहे हैं, चेता भी रहे हैं कि कोरोना से बचाव में दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है। बावजूद इसके आमतौर पर सार्वजनिक स्थलों पर यह देखा गया है कि लोग एक दूसरे से सेट कर खरीदारी कर रहे हैं अथवा आवाजाही हो रही है। बहुत से लोगों के मास्क भी नहीं लगा होता। इससे कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। और संभवतया ऐसा ही हो रहा है। हालांकि
यह राहत की बात है कि फिलवक्त कोरोना संक्रमित लोगों को तत्काल उपचार मिलने से स्थिति नियंत्रण में रहती है।
Morning positive report 83
C P MEDIA



0 Comments
write views