खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर में कोरोना : बेकाबू और हद पार, सुबह की रिपोर्ट ने चौंकाया
बीकानेर
बीकानेर में गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना की जांच रिपोर्ट ने चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में 491 संक्रमित केस दर्ज हुए हैं। सुबह की पहली ही रिपोर्ट में इतने अधिक केस आने के बाद यहां विभाग और प्रशासन ने अपनी कोरोना संबंधी गतिविधियां और तेज कर दी है। कार्मिकों और सामाजिक सेवा में लगे सेवकों-कोरोना योद्धाओं ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सैनेटाइज होने और घर मोहल्लों को सैनेटाइज कर कोरोना से बचाव के संदेश और तेजी से पहुंचाएं हैं । वहीं जहां जहां तक अधिक केस होने की जानकारी पहुंची है वहां वहां लोगों में भी कोरोना के प्रति सावचेतता को लेकर गतिविधियां बढ़ गई है।
Morning positive report 491
C P MEDIA



0 Comments
write views