Type Here to Get Search Results !

बीएसएनएल में आधार केंद्र का हुआ शुभारंभ

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


बीएसएनएल में आधार केंद्र का हुआ शुभारंभ

बीकानेर, 6 जनवरी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएलएनएल ) द्वारा गुरूवार को आधार केन्द्र प्रारम्भ किया गया। बीएसएनएल के कचहरी परिसर स्थित तार घर भवन के उपभोक्ता सेवा केंद्र में बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन राम तथा मेसर्स श्री कृष्णा केबल नेटवर्क की प्रोपराइटर द्रोपती पारीक ने फीता काटकर आधार केन्द्र का उद्घाटन किया।
महाप्रबंधक राम ने बताया कि बीकानेर में उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं को देखते हुए बीएसएनएल ने अपने सभी उपभोक्ता सेवा केंद्रों में आधार केंद्र खोलने का निर्णय लिया है जिसमें श्रीडूंगरगढ़ में पिछले माह आधार काउंटर शुरू किया जा चुका है तथा इसी क्रम में बीकानेर में गुरूवार को दो काउंटर और खोले गए हैं। लूणकरणसर व नोखा में भी आधार काउंटर इसी माह शुरू कर दिए जाएंगे। उपभोक्ता इन केन्द्रों पर नया आधार कार्ड या अपने वर्तमान आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।
महाप्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमण आशंकाओं के मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए मॉडेम की रेट को 4000 रुपये से घटाकर 2100 रुपये कर दिया गया है ताकि उपभोक्ता सस्ती दरों पर नए फाइबर कनेक्शन से जुड़ सकें। नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए उपभोक्ता 7014398239 पर कॉल कर सकते है अथवा बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकता है। ये सेवाएं मेसर्स श्री कृष्णा केबल नेटवर्क  बीएसएनएल के चैनल पार्टनर द्वारा दी जा रही है। यह चैनल पार्टनर बीकानेर सिटी में फाइबर पर हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री, उप महाप्रबंधक बृजेश कटारिया, सहायक महाप्रबंधक इन्द्र सिंह, उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता जितेंद्र चिनिया व श्री कृष्णा केबल नेटवर्क से रवि पारीक, आधार ऑपरेटर भंवर लाल खीचड़, मोनिका रामचंदानी व बीएसएनएल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
-----



C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies