खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
राजस्थान में 9488 नए कोरोना रोगी, 3 की मौत : जयपुर में सबसे ज्यादा 3659 केस, CM ऑफिस में भी 43 पॉजिटिव मिले
जयपुर
राजस्थान में तीसरी लहर कहर बन गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9488 नए मरीज मिले हैं। 3 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में सबसे ज्यादा केस 3659 मिले हैं। जो इस लहर में अब तक आए केसों में सबसे ज्यादा है। जयपुर के टोंक रोड पर कोटखावदा स्थित बापूगांव के एक राजकीय स्कूल में 19 लोग संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
जयपुर में लगातार केस बढ़ने के कारण यहां प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने आज जे.के. लोन हॉस्पिटल में तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम हाउस के बाद सीएम ऑफिस में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। यहां 175 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से 43 पॉजिटिव मिले हैं।
16 जिलों में 100 से ज्यादा केस आए
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के अलावा 15 ऐसे जिले हैं, जहां 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। जिलेवार रिपोर्ट देखे तो अजमेर 287, अलवर 755, बाड़मेर 319, भरतपुर 364, भीलवाड़ा 218, बीकानेर 495, चित्तौड़गढ़ 267, चूरू 105, हनुमानगढ़ 117, जोधपुर 591, कोटा 406, पाली 166, सवाई माधोपुर 134, सीकर 254, उदयपुर 423 केस मिले हैं।
जयपुर में 2, सीकर में 1 मौत
इसके अलावा बांसवाड़ा में 37, बारां में 46, बूंदी में 26, दौसा में 92, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 86, गंगानगर में 47, जैसलमेर में 75, झालावाड़ में 76, झुंझुनूं में 59, नागौर में 44, प्रतापगढ़ में 68, राजसमंद में 95, टोंक में 70 और सिरोही में 96 केस मिले है। वहीं जालौर, करौली में केस नहीं मिला है। जयपुर में 2 और सीकर में एक मरीज की मौत हो गई।
राजस्थान की अब तक की रिपोर्ट देखें तो 9 लाख 98,126 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 9 लाख 50,697 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 8981 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रताप नगर, मानसरोवर सबसे बड़े हॉट स्पॉट
जयपुर में कल के मुकाबले आज 1493 केस ज्यादा मिले। प्रताप नगर और मानसरोवर सबसे बड़े हॉट स्पॉट हैं। मानसरोवर में 133 व प्रतापनगर में 132 केस मिले हैं। 22 ऐसे एरिया हैं, जहां 50 से 100 के बीच में केस मिले। 114 मरीज ऐसे हैं जिनका पता ही गलत है। जयपुर में वर्तमान में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी से ज्यादा है। पिछले सात दिन की रिपोर्ट देखे तो जयपुर में कुल 15,819 मरीज मिल चुके हैं।
मंत्री बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार है जेके लोन
मंत्री ने हॉस्पिटल में एनआईसीयू, पीआईसीयू, आईसीयू बेड्स की स्थिति देखी और ऑक्सीजन प्लांट देखा। उन्होंने हॉस्पिटल सुप्रीडेंट डॉ. अरविंद शुक्ला को तमाम तैयारियां रखने, जरूरी दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि हॉस्पिटल में 150 से ज्यादा वेंटिलेटर्स भी है। 774 बेड की क्षमता वाले इस हॉस्पिटल को बच्चों के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है।
C P MEDIA



0 Comments
write views