खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
सीतादेवी डागा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर 9 जनवरी को पीबीएम में
बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा स्व. सीतादेवी जी डागा की द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार 09 जनवरी को लगाया जाएगा स्वैच्छिक रक्त भेंट शिविर
बीकानेर
बीकाणा ब्लड सेवा समिति एवं स्व. कुंजलाल जी डागा परिवार बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान में पीबीएम ब्लड बैंक में व्याप्त ब्लड की कमी को देखते हुए और स्व. सीतादेवी जी डागा की द्वितीय पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्त भेंट शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पीबीएम ब्लड बैंक नई बिल्डिंग परिसर में लगेगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने सभी बीकानेरवासियों और समिति के रक्तवीर एवं रक्तदात्री सदस्यों से आह्वान किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तभेंट कर इस आयोजन को सफल बनावें।
समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति के लाइव रक्त भेंट और प्लेटलेट्स भेंट की मुहिम पिछले 04 वर्ष से चली आ रही है।
C P MEDIA



0 Comments
write views