खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने 50 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया उद्घाटन
बीकानेर, 7 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शुक्रवार को देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लीटर पर मिनट क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रभावी ऑक्सीजन प्रबंधन के कारण मरीजों को राहत पहुंचाई जा सकी। इस दौरान जिले को ऑक्सीजन की उपलब्धि की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया गया। आज प्रत्येक उपखंड स्तर पर ऑक्सीजन
जनरेशन प्लांट एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा चुकी है जो कि भविष्य में आवश्यकता होने की स्थिति में पर्याप्त साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का प्रभावी संचालन हो तथा यहां विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हो, इसके मद्देनजर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा आवश्यक तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवायी जाए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा,पालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रियंका देपावत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.रमेश गुप्ता, अस्पताल प्रभारी लोकेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
C P MEDIA



0 Comments
write views