खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻India.com 🙏tv9
बीकानेर-गुवाहाटी हादसा, 3 की मौत की अपुष्ट खबर, करीब डेढ़ दर्जन घायल
यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है-
बीकानेर
0151-2208222
जयपुर
0141-2725942
9001199959
पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन दोमोहानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. आशंका है कि एकाधिक लोग दुर्घटना में हताहत हुए हैं, हालाँकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन मीडिया खबरों में तीन की मौत इंगित हो रही है। आज तक पर मौके पर 51 ऐंबुलेंस के होने की खबर है। बीकानेर-गुवाहाटी हादसा, 3 की मौत की अपुष्ट खबर, 20 घायल । 16 घायलों को अस्पताल पहुंचाने की खबर। मुआवजे का ऐलान की भी खबर आ रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. यात्रियों को लाने स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि 6 कोच पटरी से उतरे हो सकते हैं. इसमें से कई पटरी से उतरने के बाद पलट भी गए. ये ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. रेलवे के सेफ्टी इंजीनियर हादसे की जांच करेंगे। दिल्ली से चेयरमैन मौके पर जाएंगे। इधर, हादसे की सूचना के बाद बीकानेर में अफरातफरी में लोग रेलवे इंक्वायरी से पूछताछ कर रहे हैं।
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे प. बंगाल के न्यू मैनागुड्डी के पास पटरी से उतरे
गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे प. बंगाल के न्यू मैनागुड्डी के पास पटरी से उतरे।
गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जोकि बुधवार देर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर से चलने वाली के रेल सेवा के कुछ डिब्बे प. बंगाल के न्यू दोमोहानी-न्यू कूच बिहार रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गये है।
रेलवे द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं।
यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है-
बीकानेर
0151-2208222
जयपुर
0141-2725942
9001199959
C P MEDIA



0 Comments
write views