6/recent/ticker-posts

यूथ फेस्टिवल में हुए रंगारंग प्रोग्राम youth festival coloring program


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ


यूथ फेस्टिवल में हुए रंगारंग प्रोग्राम 

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आज दिनांक 22 11 2021 को यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसके तहत रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय की महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मूर्ति सर्किल के चारों तरफ मतदान शिक्षा विषय को लेकर रंगोली बनाकर मतदाताओं को प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम प्रभारी डॉ सरिता स्वामी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तृप्ति वर्मा रही द्वितीय स्थान सुनीता पंवार और कोमल देपावत को प्राप्त हुआ तृतीय स्थान पर मूलाराम गोपाल कुमार रहे। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ सुनीता व मधु चौधरी थे। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर मैना निर्वाण, श्री विनीत खत्री सुपरवाइजर श्री देवेंद्र जाखड़ श्री राजेश शर्मा व श्री राजेंद्र पेंसिया भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।
डॉक्टर सरिता स्वामी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रवण कुमार व गोपाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नंदनी द्विवेदी द्वितीय स्थान पर रही तथा भावना पंड्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ हितेश व्यास डॉ संपत भादू रहे इस अवसर पर डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित डॉ राजाराम डॉ नंदिता सिंघवी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया। 
यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत कल दिनांक 23 /11 /2021 को गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।





🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅




*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻



*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ