खबरों में बीकानेर ✍🏻
🔎
🔎
🔎
🔎
✒️
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
🔎
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🔎
🔎
📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
🔎
🔎
🔎
🔎
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
🔎
🔎
✍🏻
कपिल सरोवर में पानी आगमन के रास्ते हटेंगे अतिक्रमण’*
बीकानेर, 18 जून। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कपिल सरोवर जन-जन की आस्था का केन्द्र है। इस सरोवर में पानी आगमन के रास्ते में किए गए अतिक्रमणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कोलायत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस वृत्ताधिकारी को निर्देश दिए कि यहां हुए अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। सात दिनों बाद इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी। भाटी ने कहा कि खनन क्षेत्र होने के कारण कोलायत के विश्वप्रसिद्ध कपिल सरोवर के पानी की आवक का मार्ग प्रभावित हुआ है। वहीं इस पर अतिक्रमण भी हुए हैं। अब कोलायत उपखण्ड प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
*’मंत्री को भेंट किया स्केच’*
देशनोक में सीएचसी को एम्बुलेंस भेंट करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान उभरते कलाकार जयकिशन सुथार ने विक्रम सिंह बीका की प्रेरणा से स्वयं के द्वारा बनाया गया उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का स्केच मंत्री भाटी को भेंट किया। जयकिशन वर्तमान में जयपुर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। मंत्री भाटी ने कला की सराहना की तथा कहा कि इसमें निखार लाने के लिए वह और अधिक मेहनत करें। सुथार ने बताया कि उसके पिता मुंबई रहते हैं।
-----
✍🏻
📒 CP MEDIA
🔎
BAHUBHASHI
🔍




0 Comments
write views