Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कीर्तिशेष पुरोहित व हर्ष को दी शब्दांजलि

 

खबरों में बीकानेर ✍🏻 
 
🔎

🔎

*BAHUBHASHI* 

 🔎

🔎
 
✒️ 





*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 
  
 
🔎


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 

🔎 

🔎

📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com

🔎


🔎 

 


🔎

🔎


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

🔎

🔎
 

✍🏻 

कीर्तिशेष पुरोहित व हर्ष को दी शब्दांजलि

 बीकानेर, 18 जून, 2021। प्रज्ञालय संस्थान द्वारा शुक्रवार को ई-श्रद्धांजलि के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक कीर्तिशेष सुरेन्द्र पुरोहित एवं समाजसेवी व शतरंज के प्रसिद्ध खिलाड़ी कीर्तिशेष नंदलाल हर्ष को शब्दांजलि अर्पित की गई। ज्ञात रहे कि दोनों ही विभूतियों का गत दिनों असामायिक निधन हो गया था।
अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए आदर्श मोहल्ला नागरिक समिति के मदन मोहन व्यास 'एसपीÓ ने कहा कि सुरेन्द्र पुरोहित बीकानेर के गौरव थे। साथ ही नन्दलाल हर्ष एक समर्पित समाजसेवक रहे। राजस्थानी युवा लेखक संघ के कमल रंगा ने कहा कि सुरेन्द्र पुरोहित कुशल प्रशासक तो थे ही साथ ही उन्होंने कृषि विज्ञान के क्षेत्र में कई नवाचार कर अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि नन्दलाल हर्ष जो कि ख्यातिप्राप्त शतरंज के खिलाड़ी तो थे ही, साथ ही समाजसेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा।
प्रज्ञालय के राजेश रंगा ने दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन दोनों ही विभूतियां ने अपने-अपने क्षेत्र में पूरे शहर का नाम रोशन किया। इनके निधन से बीकानेर शहर को अपूर्णीय क्षति हुई है।
करुणा क्लब के हरिनारायण आचार्य ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सुरेन्द्र पुरोहित के कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों व नंदलाल हर्ष के एक समर्पित खिलाड़ी व समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर रोशनी डाली।
ई-श्रद्धांजलि सभा में इन्दौर से नरेन्द्र आचार्य, मुम्बई से जोधराज जे. व्यास, सोजत से अब्दुल समद राही, जयपुर से कासिम बीकानेरी, जैसलमेर से माजिद खाँ गौरी, बीकानेर के डॉ. फारुक चौहान, गिरिराज पारीक, अंशुल सहित कई साहित्यकारों व गणमान्यों ने दोनों विभूतियों को नमन करते हुए उनकी सेवाओं को प्रेरणादायक बताया। ई-श्रद्धांजलि के माध्यम से कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दोनों विभूतियों को नमन किया गया।



✍🏻 



📒 CP MEDIA 

🔎

BAHUBHASHI


🔍




Post a Comment

0 Comments