Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष एकमात्र विकल्प - NWREU *मजदूर दिवस पर वर्चुअल सभा*


*BAHUBHASHI*



  ✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*


  


   *खबरों में बीकानेर*🎤 



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर


BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀

  


🙏   



 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 



 🙏 मोहन थानवी 🙏




सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



✍🏻 

केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष एकमात्र विकल्प  - NWREU

*मजदूर दिवस पर वर्चुअल सभा*


 1 मई 2021 
जयपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (NWREU) द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर कोविड-19 की परिस्थितिवश वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया। जिसमे उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मण्डल, कारख़ाना तथा शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा मे राज्य कर्मचारी, बैंक, बीमा एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। वर्चुअल सभा को मुख्य रूप से जेसीएम सचिव शिवगोपाल मिश्रा, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष आईदान सिंह कविया, राजस्थान बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव महेश मिश्रा, एलआईसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद भटनागर, रेलवे यूनियन नेता मुकेश माथुर, अनिल व्यास ने संबोधित किया।

 विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान मे कोविड-19 संक्रमण के कारण जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। कोविड संक्रमण से बचाव के अपर्याप्त इंतजाम, अस्पतालों मे सुविधा के अभाव मे देश मे भारी संख्या मे लोगों की मौत हुई है। वर्तमान मे सरकार को संक्रमण को रोकने के प्रयास मजबूती के साथ करने होंगे। विभिन्न नेताओं ने कहा कि श्रम कानूनों मे बदलाव देश के श्रमिकों के हित मे नहीं है। नई पेंशन नीति तथा बैंक, बीमा, रेलवे एवं सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण से देश के श्रमिक एवं आम जन को कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी जिद छोडकर श्रमिकों के हित मे श्रम कानूनों को बरकरार रखना होगा, परिवार के पोषण लायक न्यूनतम मजदूरी को सुनिश्चित करना होगा, काम के घंटे, 8 घंटे ही सीमित करने होंगे। सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष को एकमात्र विकल्प बताया।

 इस अवसर पर कर्मचारी नेता सूर्यभान सिंह, सुनीत पुट्टी, तेज सिंह राठोर, अरुण गुप्ता, आर के सिंह, मनोज परिहार, मोहन चेलानी, मुकेश चतुर्वेदी, महेंद्र व्यास, विनीत मान, जगदीश सिंह, प्रमोद यादव, राणा पूर्ण चंद्र दीप सिंह, दिनेश सिंह सहित अनेक यूनियन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लिंक के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग मे जुड़े हुए थे। वर्चुअल मीटिंग का यू-ट्यूब पर भी प्रसारण किया गया, जिसमे सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। 






 ✍🏻 



 📒 CP MEDIA  




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 


🙏 BAHUBHASHI 



खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚


Post a Comment

0 Comments