Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

*उपखंड स्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ऑक्सीजन जनरेशन के मामले में आत्मनिर्भर बने:- विधायक बिश्नोई*


*BAHUBHASHI*



  ✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*

  


   *खबरों में बीकानेर*🎤 



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर


BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀

  


🙏   



 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 



 🙏 मोहन थानवी 🙏




सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚



✍🏻 

 

*उपखंड स्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ऑक्सीजन जनरेशन के मामले में आत्मनिर्भर बने:- विधायक बिश्नोई*

नोखा 1 मई 2021 ।


नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखकर व दूरभाष पर बात कर उपखण्ड मुख्यालय स्तर की सरकारी अस्पताल में भी आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने की मांग की । 


विधायक बिश्नोई ने कहा कि ‘‘कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के इस दौर में सबसे महत्वपूर्ण मेडिसिन आॅक्सीजन है‘‘ । 
पिछले वर्ष थोड़ी सी स्थितियां सुधरते ही हमने बहुत ढ़िलाई व लापरवाही बरती, आगामी तैयारियों में भी शिथिलता रही और अचानक कोरोना संक्रमण की दुसरी भयावह लहर के कहर ने संभलने का मौका ही नहीं दिया । संपूर्ण देश व सभी प्रदेशों की चिकित्सकीय व्यवस्था चरमरा गई । 
वर्तमान परिस्थितियों में आॅक्सीजन के लिए युद्ध स्तर पर व भांति-भांति के प्रबंधन करने के बाद भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है, बढ़ते कोरोना संक्रमण व आॅक्सीजन की बेतहाशा बढ़ती मांग व संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें अभी से कमर कस लेनी चाहिए । 
जिला अस्पतालों या मेडिकल काॅलेज से जुड़े अस्पतालों की स्थितियां सुधारने में देश व प्रदेश की सरकारें युद्ध स्तर पर लगी है । 
ऐसे में भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए मेरा मानना है कि उपखण्ड स्तरीय एक सीएचसी को भी कम से कम आॅक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहिए । 
विधायक बिश्नोई ने कहा कि इसके लिए एक ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहिए जैसा अभी पीबीएम हाॅस्पीटल बीकानेर में रोजाना 150 आॅक्सीजन सिलैण्डर क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाकर पीबीएम में किया है । वैसा ही आॅटोमेटिक आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट उपखण्ड स्तरीय सीएचसी पर स्थापित किया जाना चाहिए जो कम से कम 70 से 150 बेड तक आॅक्सीजन सप्लाई कर सके ।
अगर ऐसा जनरेशन प्लांट स्थापित हो जाए जिसकी 70 से 150 बेड तक आॅक्सीजन आपूर्ति की क्षमता हो और अगर इतने मरीज ना भी हो तो उस प्लांट से क्षेत्र के निजी अस्पतालों व स्वंयसेवी संस्थाओं के आॅक्सीजन सिलैण्डर रिफिल करने की व्यवस्था भी हो सकेगी । 
भविष्य में संक्रमण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए पीबीएम अस्पताल पर भार कम करने के लिए नोखा में कोविड केयर सेन्टर भी आवश्यक है ऐसे में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट प्रथम जरूरत होगी । 
इस हेतु विधायक ने कलेक्टर को प्रस्ताव दिया कि इसकी कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए इस हेतु धन की व्यवस्था डीएमएफटी फंड व विधायक निधि से की जा सकती है ।

 ✍🏻 



 📒 CP MEDIA  




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर Khabron Me Bikaner 🎤 


🙏 BAHUBHASHI 



खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚


Post a Comment

0 Comments