Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर के बाशिंदे डॉक्टर जय किशन सुथार ने पूरे राजस्थान में आरपीएससी अजमेर बोर्ड की मेरिट लिस्ट में में पहला स्थान प्राप्त किया, आगमन पर हुआ अभिनंदन

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 




  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
बीकानेर के बाशिंदे डॉक्टर जय किशन सुथार ने पूरे राजस्थान में आरपीएससी अजमेर बोर्ड की मेरिट लिस्ट में में पहला स्थान प्राप्त किया है डॉक्टर सुथार ने अपने कार्य क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी मैं पहले स्थान से यह पास हुए हैं सुथार समाज एवं समस्त बीकानेर वासियों के लिए बहुत ही खुशी का लम्हा है । आज बीकानेर आगमन पर सुथार समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत सम्मान किया। स्वागत समारोह में श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाकिशन मांडण, लालचंद खोखा, शिवरतन बरड़वा, रामचंद्र कुलरिया,पवन माकड़ श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान के कोषाध्यक्ष शिवम बामणिया, पूर्व अध्यक्ष चतुर्भुज नागल पूर्व मंत्री परमेश्वर चुयल, शिव जी मांडण कलाकार जी श्रवण मांडण समाज सेवी पप्पू जी बरड़वा, गोपाल कुलरिया, शिवशंकर बरड़वा , जगदीश जी नागल,बुलाकी जी चुयल, श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फ़ोर्स के जिलाध्यक्ष झंवर नागल गजेंद्र लदरेचा, शिव जी चुयल आईदान जी मांडण लाल चंद मांडण नवरत्न शुभम धनराज गोविंद जी मोटियार हरीश जी चंदन जी नरेंद्र सिंह जी नरसी राम जी सोनी बलदेव जी सुथार महेश जी महेश जी सुथार गणपत जी सोनी अनिल जी मंगलाव नंद किशोर जी व्यास धनराज जी व्यास बाबूलाल सारस्वत श्रवण व उनकी टीम ओम नगर मोहल्ला विकास समिति पूगल रोड मेडिकल कॉलेज हल्दीराम कार्डियो सेंटर का समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित थे।परमात्मा से प्रार्थना है इसी तरह अपना नाम आगे भी रोशन करते रहे और अपनी ऊंचाइयों को छूते रहें बीकानेर के लिए गौरव की बात है कि पिछले 1 साल से यह हल्दीराम कार्डियो सेंटर में अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दे रहे हैं आगे भी इनकी निस्वार्थ भाव से सेवाएं आप बीकानेर वासियों व सुथार समाज के सहयोग से होगी यही हमारी आशा है समस्त चुइल परिवार आप सब का ऋणी है ।

✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments