Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2,168 बुजुर्गों सहित 3,668 ने टीके लगवा किया ‘‘राम-राम सा’’ बुजुर्गों की दूसरी डोज भी लगनी हुई शुरू ग्रामीण हाट बूथ पर सर्वाधिक 180 को लगी वैक्सीन बुधवार को एक साथ 117 बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।


 


 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
Bikaner : 30 मार्च, 2021

2,168 बुजुर्गों सहित 3,668 ने टीके लगवा किया ‘‘राम-राम सा’’
बुजुर्गों की दूसरी डोज भी लगनी हुई शुरू
ग्रामीण हाट बूथ पर सर्वाधिक 180 को लगी वैक्सीन 
बुधवार को एक साथ 117 बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

 बीकानेर, 30 मार्च। होली के रंग अभी उतरे नहीं कि कोविड वैक्सीन का टीका लग गया। उत्तमादेसर के 90 वर्षीय रामूराम ने सबसे पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर चिकित्सक डॉ नेहा यादव व एएनएम से ही होली की राम-राम की। ऐसे ही 93 साल की चुनी देवी और 91 साल की मघी देवी भी राम-राम के साथ टीका लगवाने पहुंची। जिला कलक्टर नमित मेहता के आह्वान पर टीकाकर्मी भी होली के रंग पीछे छोड़ सुबह-सवेरे अपने-अपने बूथों पर तैनात हो गए क्योकि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा को कोरोना के विरुद्ध प्रतिरक्षित करना है।  
 मंगलवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 97 केंद्रों पर 3,668 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 2,831 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 837 ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 2,168 बुजुर्ग टीके लगवाने पहुंचे इनमे से 559 ने दूसरी डोज लगवा कर टीकाकरण पूर्ण करवा लिया। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 1,117 को पहली व 217 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 397 व कोवेक्सीन की 1 वाइल उपयोग में ली गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को 6 निजी अस्पतालों सहित 117 बूथों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल, लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी नंबर 4 पर केवल दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति व स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। 

ग्रामीण हाट बूथ पर सर्वाधिक 180 को लगी वैक्सीन 
जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में लगे बूथ पर 150 के लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक 180 का वैक्सीनेशन हुआ। यहाँ सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप स्वयं सोशल मोबिलाइजेशन करते नजर आए। स्थानीय पार्षदों व गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लिया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर द्वारा आउटरीच शिविर के रूप में बूथ बनाया गया था।
  


 📒 CP MEDIA 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 



Post a Comment

0 Comments