*BAHUBHASHI*
✒️
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन जी महाराज जेएनवीसी में 2 April से करेंगे Geeta ज्ञान सत्संग बीकानेर । समस्त हरिशरणम परिवार के तत्वावधान में ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज 2 से 7 अप्रैल 2021 तक संगम पार्क सेक्टर 5 जय नारायण व्यास कॉलोनी में कोरोना से बचाव के लिए जन- जागरूकता का संदेश देते हुए गीता ज्ञान सत्संग का अनुष्ठान महोत्सव के रूप में करेंगे। गंगेनंदन महाराज अपनी विशिष्ट शैली में जीवन दर्शन का आधार गीता व्याख्यानों की व्याख्या करेंगे। आयोजक सुरेश सुखेजा ने बताया कि कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ प्रस्तावित महोत्सव के दौरान योगी जी महाराज कथा प्रसंगों की विवेचना करेंगे । महोत्सव का शुभारंभ 2 अप्रैल सुबह 10 बजे शिव मंदिर से कलश यात्रा से होगा। कलशयात्रा कथा स्थल संगम पार्क पर पहुंचेगी । नियमित कथा समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 7 अप्रैल को होगी । सुरेश सुखेजा ने बताया कि संत श्रीगंगेनंदन योगी जी के बीकानेर आगमन पर समस्त हरिशरणम परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । महाराज इससे पूर्व 2019 में बीकानेर आए थे।
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views