Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इसाईं नव वर्ष पर गिरिजा घरों में ऑन लाइन व वर्चुअल प्रार्थनाएं की गई On christian new year Online and Virtual Girija Homes Prayers were offered

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

On #christian #newyear
Online and Virtual #Girija_Homes
#Prayers were offered


 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


इसाईं नव वर्ष पर
गिरिजा घरों में ऑन लाइन व वर्चुअल 
प्रार्थनाएं की गई

नये 
नव वर्ष के आगमन पर
गिरिजाघरों में प्रार्थना

बीकानेर। इसाईं नव वर्ष के प्रथम
दिन शुक्रवार व पूर्व संध्या गुरुवार रात को
गिरिजा घरों में ऑन लाइन व वर्चुअल 
प्रार्थनाएं की गई। प्रार्थना में नये साल
2021 में सुख, शांति, शक्ति, सपति,
शालीनता, संयम, सादगी, सफल्ता,
समृद्धि, साधना, संस्कार, यश व सबके
अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं की गई।
सर्किट हाउस के पास के मसीही
आराधनालय में सेंट मा-
र्स उार भारतीय
मसीही मंडली (सी.एन.आई.चर्च) के
सदस्यों को रैवरन धर्मगुरु क्रिस्टिना
डेनियल ने बाइबल के अध्यायों के
माध्यम से प्रार्थना करवाई। उन्होंने प्रभु
यशु के आदर्शों का स्मरण दिलाते हुए
करुणा, दया व प्रेम के भाव को जागृत
करने का संदेश दिया। चर्च कमेटी के
सचिव जैश मारकर ने बताया कि प्रार्थना
के बाद प्रभुभोज का आयोजन हुआ तथा
मसीही समुदाय के लोगों ने एक दूसरें को
नए साल की मुबारक बाद दी। इसी
प्रकार जयपुर रोड के सेंट जेवियर मसीही
आराधनालय में गुरुवार को
बी.बी.एस.स्कूल के फादर सीबू और
शुक्रवार को फादर सबस्टीन और फादर
डोनी ने नववर्ष की प्रार्थना करवाई।
बी.बी.एस.स्कूल, एस.डी.कॉन्वेंट की
ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध
आश्रम व सोफिया स्कूल में भी विशेष
प्रार्थना की गई। प्रार्थना के दौरान मसीही
व नव वर्ष की मंगलमय कामना के भक्ति
गीत गाए गए। 



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments