Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में 21 हजार लीटर गंगाजल का वितरण होगा स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और केन्द्रीय मंत्री मेघवाल करेंगे 13 जनवरी को अभियान की शुरूआत बीकानेर में 14 जनवरी को इसकी शुरूआत होगी 21 thousand liters of #Gangajal will be distributed in the state Self BJP State #President Poonia, Organization General Minister Chandrashekhar and Union #Minister Meghwal will start the campaign on January 13 on the death anniversary of Makkhan JoshiIt will begin in Bikaner on 14 January

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

21 thousand liters of #Gangajal will be distributed in the state

 Self BJP State #President Poonia, Organization General Minister Chandrashekhar and Union #Minister Meghwal will start the campaign on January 13 on the death anniversary of Makkhan Joshi

It will begin in Bikaner on 14 January

प्रदेश में 21 हजार लीटर #गंगाजल का वितरण होगा 

 स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और केन्द्रीय मंत्री मेघवाल करेंगे 13 जनवरी को अभियान की शुरूआत

बीकानेर में 14 जनवरी को इसकी शुरूआत होगी

 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

प्रदेश में 21 हजार लीटर गंगाजल का वितरण होगा 

 स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और केन्द्रीय मंत्री मेघवाल करेंगे 13 जनवरी को अभियान की शुरूआत

बीकानेर में 14 जनवरी को इसकी शुरूआत होगी 

बीकानेर, 12 जनवरी। जननेता स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि के अवसर पर इक्कीस हजार लीटर गंगाजल तथा तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर श्री पुनीत कर्णावत 13 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे जयपुर में राज्य स्तर के इस अभियान की शुरूआत करेंगे।
स्व. श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा जयपुर और बीकानेर के अलावा प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा। बीकानेर में 14 जनवरी को इसकी शुरूआत होगी। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजन संस्था द्वारा स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर होने वाले सभी सार्वजनिक समारोह रद्द कर दिए हैं। वहीं, संस्था द्वारा यह वर्ष ‘स्वास्थ्य चेतना’ को समर्पित रहेगा। इसके तहत इम्यूनिटी बूस्टर डोज का वितरण, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर जैसे आयोजन वर्ष भर किए जाएंगे।
जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा गत वर्ष महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से ‘सक्षमा’ अभियान प्रारम्भ किया गया था। यह अभियान भी इस वर्ष जारी रहेगा। इस दौरान महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने संबधी गतिविधियां सतत रूप से आयोजित होंगी। यह गतिविधियां प्रति माह आयोजित होंगी। जिले के चारों विश्वविद्यालयों द्वारा राज्यपाल की पहल पर गोद लिए गए गांवों में भी महिला सशक्तीकरण से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष की गतिविधियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies