*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 ‘लीडरशिप फोर ग्लोबल पीस एंड एजुकेशन’ विषयक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार प्रारम्भ बीकानेर, 5 अक्टूबर। ‘लीडरशिप फोर ग्लोबल पीस एंड एजुकेशन’ विषयक छह दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार सोमवार को प्रारम्भ हुई। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक उन्नयन के बिना वैश्विक शांति की परिकल्पना नहीं की जा सकती। ज्ञान में वृद्धि और कौशल विकास में भी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति के बारे में बताया तथा कहा कि इक्कीसवीं सदी में वैश्विक शांति स्थापित करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। वेबिनार के मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी. के. दशोरा थे। उद्घाटन उद्बोधन रेडफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रो. ग्लेन टी. मार्टिन ने दिया। वेबिनार में 18 देशों के एक हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसका आयोजन राजस्थान काउसिंल आॅफ एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेंजमेंट (आरसीईएएम), स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, वल्र्ड कांसटीट्यूशन पार्लियामेंट एसोसिएशन, कामनवेल्थ काउंसिल फोर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेंजमेंट तथा श्रीमती के.बी. दवे काॅलेज आॅफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान् मंे करवाया जा रहा है। सोमवार को वेबिनार का पहला सत्र आयोजित हुआ। प्रो. ग्लेन टी. मार्टिन ने ‘लीडरशिप फोर ग्लोबल पीस’ विषय पर की-नोट प्रस्तुत किया तथा अर्थ कांस्टीट्यूशन इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष प्रो. पी. एन. मुर्थी इस सत्र के समन्वयक थे। वेबिनार प्रभारी डाॅ. हेमलता तलेसरा ने बताया कि दूसरे दिन ‘लीडरशिप फोर टीचर एजुकेशन’ विषय पर सूरत के डाॅ. रमेश कोठारी की-नोट स्पीच देंगे। इस सत्र की समन्वयक ओडीशा की डाॅ. किशोरी दास होंगी। आयोजन सचिव तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डाॅ. सीमा त्यागी ने आभार जताया। ----
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views