*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 एसकेआरएयूः गत वर्ष 3312 क्विंटल बीज उत्पादित, इस बार 4 हजार क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
रबी के लिए बीज उत्पादन समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर, 5 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा रबी 2020-21 के लिए बीज उत्पादन समीक्षा बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि गुणवत्तायुक्त बीज विश्वविद्यालय के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ हैं। इसे ध्यान रखते हुए सभी कृषि वैज्ञानिक ‘टीम भावना’ के साथ कार्य करें, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। बैठक के दौरान चने के प्रजनक बीज उत्पादन पर चर्चा की गई। प्रो. सिह ने बताया कि रबी 2019-20 के दौरान विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों द्वारा चने का 1 हजार 450 क्वि., जौ का 755 क्वि., गेहूं का 512 क्वि. तथा सरसों का 603 क्वि. सहित कुल 3 हजार 312 क्विं प्रजनक बीज उत्पादन किया गया। वहीं इस बार लगभग 4 हजार क्विं. बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। सभी इकाईयां लक्ष्य के अनुसार बीज उत्पादन सुनिश्चित करें।
कुलपति ने जीरा, ईसबगोल और मैथी जैसी कम पानी वाली फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को ऐसी फसलों के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्र पर ‘क्राॅप कैफैटेरिया’ विकसित किए जाएं। इनमें कम से कम चार-पांच फसलें तथा प्रत्येक फसल की सात-आठ किस्में हों, ताकि किसान इनका अवलोकन कर सकें। अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) डाॅ. एन. के. शर्मा ने बीज उत्पादन की स्थिति के बारे में बताया। इस दौरान सभी इकाईयों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
कुलपति ने लांच किया मोबाइल एप्प
बैठक के दौरान कुलपति ने कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के मोबाइल एप्प ‘ग्राम गंगानगर’ को लांच किया। उन्होंने बताया कि एप्प में ग्राम (चना) की किस्मों, जलवायु एवं भूमि, बीजोपचार, बुवाई समय व बीज दर, खाद व उर्वरक, खरपतवार नियंत्रण, व्याधि प्रबंधन, कीट प्रबंधन, कटाई आदि की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा चार मोबाइल एप्प विकसित किए गए हैं। इस दौरान कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. यू.एस. शेखावत का सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। बैठक में प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, अनुसंधान निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत आदि मौजूद रहे।
बीकानेर, 5 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा रबी 2020-21 के लिए बीज उत्पादन समीक्षा बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि गुणवत्तायुक्त बीज विश्वविद्यालय के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ हैं। इसे ध्यान रखते हुए सभी कृषि वैज्ञानिक ‘टीम भावना’ के साथ कार्य करें, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। बैठक के दौरान चने के प्रजनक बीज उत्पादन पर चर्चा की गई। प्रो. सिह ने बताया कि रबी 2019-20 के दौरान विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों द्वारा चने का 1 हजार 450 क्वि., जौ का 755 क्वि., गेहूं का 512 क्वि. तथा सरसों का 603 क्वि. सहित कुल 3 हजार 312 क्विं प्रजनक बीज उत्पादन किया गया। वहीं इस बार लगभग 4 हजार क्विं. बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। सभी इकाईयां लक्ष्य के अनुसार बीज उत्पादन सुनिश्चित करें।
कुलपति ने जीरा, ईसबगोल और मैथी जैसी कम पानी वाली फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को ऐसी फसलों के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्र पर ‘क्राॅप कैफैटेरिया’ विकसित किए जाएं। इनमें कम से कम चार-पांच फसलें तथा प्रत्येक फसल की सात-आठ किस्में हों, ताकि किसान इनका अवलोकन कर सकें। अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान (बीज) डाॅ. एन. के. शर्मा ने बीज उत्पादन की स्थिति के बारे में बताया। इस दौरान सभी इकाईयों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
कुलपति ने लांच किया मोबाइल एप्प
बैठक के दौरान कुलपति ने कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के मोबाइल एप्प ‘ग्राम गंगानगर’ को लांच किया। उन्होंने बताया कि एप्प में ग्राम (चना) की किस्मों, जलवायु एवं भूमि, बीजोपचार, बुवाई समय व बीज दर, खाद व उर्वरक, खरपतवार नियंत्रण, व्याधि प्रबंधन, कीट प्रबंधन, कटाई आदि की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा चार मोबाइल एप्प विकसित किए गए हैं। इस दौरान कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. यू.एस. शेखावत का सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। बैठक में प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा, अनुसंधान निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत आदि मौजूद रहे।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views