*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
डिब्रुगढ-लालगढ- डिब्रुगढ एवं जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल रेलसेवाओं में अब पार्सल डिब्बे की सुविधा प्रारम्भ*
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇*डिब्रुगढ-लालगढ- डिब्रुगढ एवं जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल रेलसेवाओं में अब पार्सल डिब्बे की सुविधा प्रारम्भ* रेलवे द्वारा डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ एवं जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल रेलसेवाओं में 01 एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है। 1.गाड़ी संख्या 05909/05910, डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा में डिब्रुगढ से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार तथा लालगढ से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 01 एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है। 2.गाड़ी संख्या 02479/02480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 30.09.20 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.10.20 से 01 पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है। पार्सल डिब्बा उपलब्ध होने से मार्ग के स्टेशनों के लिए आमजनों/व्यापारियों को इस रेलसेवा में पार्सल बुकिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views