*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
प्रेक्षा बनी पहली प्लाज्मा डोनर,,,, बोथरा परिवार के तीन सदस्यों ने किया प्लाज्मा डोनेट
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
👇प्रेक्षा बनी पहली प्लाज्मा डोनर,,,, बोथरा परिवार के तीन सदस्यों ने किया प्लाज्मा डोनेट :::_ बीकानेर। पीबीएम ब्लड बैंक में मंगलवार को बोथरा परिवार के तीन सदस्यों ने प्लाज्मा डोनेट करके मानवधर्म निभाया है। ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रेम पडि़हार ने बताया कि अर्हम बोथरा, अनिल बोथरा व प्रेक्षा बोथरा ने प्लाज्मा डोनेट किया है। खास बात यह है कि प्रेक्षा बोथरा बीकानेर की पहली युवती हैं जिन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया है। व्यवसायी कुलदीप बोथरा ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र बोथरा की प्रेरणा से तीनों सदस्यों ने प्लाज्मा डोनेट किया है। गत एक माह पूर्व तीनों तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी तथा स्वस्थ होने के बाद प्रेरित होकर प्लाज्मा डोनेट किया है। इस दौरान डॉ. अरुण भारती, डॉ. कालूराम व डॉ. सोनम उपस्थित रहे। जरूरी है जागरुकता- मेडिकल ऑफिसर प्रेम पडि़हार ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करके कोरोना संक्रमित रोगी की जान बचाई जा सकती है। प्लाज्मा डोनेट वही कर सकता है जो कोरोना संक्रमण से ठीक हो गया हो तथा 28 दिन की अवधि बीत गई है।
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views