6/recent/ticker-posts

संत कंवर राम की बरसी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

संत कंवर राम की बरसी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया
शहीद संत कंवर राम का  बलिदान दिवस  25 को, कई आयोजन होंगे
बीकानेर । शहीद संत कंवर राम सेवा संस्थान की ओर से रविवार को  गोष्ठी का आयोजन संत कंवर राम मंदिर रथ खाना में  समाज के वरिष्ठ  नागरिक  खेमचंद मूलचंदानी की अध्यक्षता में किया । मुख्य अतिथि  मानसिंह मामनानी और विजय ऐलानी थे । अतिथियों ने फ्लेक्स बैनर पोस्टर का लोकार्पण किया। गोष्ठी में ओम प्रकाश गंगवानी हरीश रूपानी टिल्लुमल खत्री महेश खेसवानी हेमंत मूलचंदानी हरीश तलरेजा राजा राजवाणी अशोक वाधवानी आदि ने संत कंवर राम के गाए गीतों की अनु कृतियां प्रस्तुत की।  संस्था अध्यक्ष सुंदर मामनानी ने संत के जीवनी पर प्रकाश डाला।  व बताया कि शहीद संत कंवर राम का 79बलिदान दिवस (वर्षी )का आयोजन 25 नवंबर को रविवार को संत कंवर राम मंदिर रथखाना में किया जयेगा। संचालन प्रेम मामला नहीं नहीं किया । संस्था क़े सचिव सतीश रीझवानी ने बताया कि संत शहीद कंवर राम जी की बरसी को मनाने के लिए लक्की चंदानी रामकुमार धनपत गोरवानी जगदीश गंगवानी दयाल खेसवानी ढालूराम खेसवानी मोहन सत्यानी के प्रभार में कमेटियां गठित की है।सचिव सतीश रीझवानी ने सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी सुरेश खेसवानी को बताया कि संत कंवर राम जी की बरसी को धूमधाम से 25 नवंबर को मनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ