Type Here to Get Search Results !

अपने 530 वर्ष की यात्रा पूरी कर बीकानेर दिखाएगा प्रदर्शनी : ‘दुनिया का प्रतिबिम्ब-सिक्के‘

नगर स्थापना दिवस पर आयोजित होगी वैविध्यमय कार्यक्रमों की त्रिदिवसीय श्रृंखला

बीकानेर, 26 मार्च 2018। बीकानेर नगर 17 अप्रेल 2018 को अपनी स्थापना के 531वें वर्ष में प्रवेश करेगा। राव जोधा के पुत्र राव बीका ने विक्रम संवत् 1545 मिति वैसाख सुदी 2 तद्नुसार ईसवी सन् 1488 दिनांक 12 अप्रेल (शनिवार) को बीकानेर की स्थापना की थी। अतः 17 अप्रेल 2018 (मंगलवार) संवत् 2075 मिति बैसाख सुदी 2 (आखाबीज) को बीकानेर अपना स्थापना दिवस मनायेगा। रावबीकाजी संस्थान की नगर स्थापना दिवस आयोजन के संबंध में एक बैठक का आयोजन नागरी भण्डार मे किया गया। संस्थान के महामंत्री श्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि राव बीकाजी संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, देवस्थान विभाग, श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति तथा आमजन की सहभागिता एवं सहयोग के साथ चार दिवसीय भव्य एवं वैविध्यमय कार्यक्रमों की श्रृंखला को आयोजित कर रहा है। इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि दिनांक 14 अप्रेल 2018 को प्रातः 10ः00 बजे महारानी सुदर्शन कला दीर्घा, नागरी भण्डार में श्री भारत भूषण गुप्ता के पुरातात्विक एवं वैविध्यमय सिक्कों के संग्रह की त्रिदिवसीय प्रदर्शनी ‘दुनिया का प्रतिबिम्ब-सिक्के‘ का आयोजन होगा। चित्र प्रदर्शनी के संयोजक अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि यह प्रदर्शनी दिनांक 14  अप्रेल 2018 से दिनांक 16  अप्रेल 2018 तक प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक दर्शकों के अवलोकन के लिये खुली रहेगी।
दिनांक 15 अप्रेल 2018 को महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार में बीकानेर से संबंधित विषय पर विद्धजन की गंभीर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। विचार गोष्ठी के संयोजक वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार श्री कमल रंगा होंगे। इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रेल 2018 को कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन महाराजा नरेन्द्र िंसह ऑडिटोरियम सांय 04ः30 बजे होगा। इसमें हिंदी, राजस्थानी तथा उर्दू के वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्मेलन के संयोजक इरशाद अजीज होंगे।
मुख्य समारोह बीकानेर स्थापना दिवस अक्षय द्वितीया दिनांक 17 अप्रेल 2018 को प्रातः 07ः30 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल परिसर, जूनागढ के पास आयोजित होगा। मुख्य समारोह के संयोजक आनन्द वि आचार्य ने बताया कि समारोह का आरम्भ बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी की प्रतिमा के पूजन एवं मंगलाचरण के साथ होगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को उनकी विलक्षण प्रतिभा तथा बीकानेर नगर के गौरव में वृद्धि करने के सम्मान स्वरूप अवार्ड से विभूषित किया जायेगा। इसी मौके पर युवा प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा। संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने इन समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने का आह्वान नगरवासियों से किया है। संस्थान की बैठक में अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, वरिष्ठ सदस्य श्री भवानीशंकर व्यास विनोद, सचिव श्री नरेन्द्र सिंह स्याणी, कोषाध्यक्ष श्री रामलाल सोलंकी, सहकोषाध्यक्ष इरशाद अजीज, संयोजक श्री आनन्द वि आचार्य, श्री कमल रंगा, श्री अजीज भुटटा एवं सदस्य श्री आत्माराम भाटी व श्री संजय पुरोहित उपस्थित थे।
-
मोहन थानवी


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies