पोर्टल पर पंजीयन के लिए अंतिम अवसर 31 तक
बीकानेर, 28 मार्च। वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य की जिन शिक्षण संस्थाओं का अब तक एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है, उन संस्थाओं को अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आवेदन के लिए 31 मार्च तक अंतिम अवसर पर प्रदान किया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम परिहार ने बताया कि जिले की ऎसी समस्त शिक्षण संस्थाएं, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करें। पंजीयन के अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय के अध्ययन विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन से वंचित रहा तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8560085101 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments
write views