Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

किसानों के साथ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी : पायलट

*खबरों में बीकानेर*/

 बीकानेर, 27 नवम्बर 2017। कांग्रेस किसानों का ऋण माफ कराकर ही रहेगी, इसके लिए चुनाव तक इंतजार नहीं करेंगे। जरुरत पड़ी तो किसानों के साथ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। कांग्रेस हमेशा शिक्षा, चिकित्सा, किसान, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ती आयी है, और लड़ती रहेगी। ऐसा कहना है प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट का।  पायलट वायुमार्ग से दिल्ली से बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले चार वर्षों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, उनका ऋण माफ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग में सिंचाई का एक प्रमुख मुद्दा प्रभावित करता है, जिस पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। किसानों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उस पर सरकार को गंभीर होकर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान के सहप्रभारी काजी मो. निजामूदीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट व राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का नाल एयरपोर्ट पर  स्वागत किया गया।- मोहन थानवी

http://wp.me/p1o9Gx-im

Post a Comment

0 Comments