Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कपड़ा बाजार बंद; आंदोलन जारी

बीकानेर 5 जुलाई 2017। जीएसटी के विरोध मे बीकानेर में भी कपड़ा व्यापारियों का आंदोलन जारी रहा । बीकानेर जीएसटी विरोध संघर्ष समिति बीकानेर  की पूर्व घोषणा के अनुसार व्यापारियों के 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद के दौरान कपड़ा व्यापारी कोटगेट पर एकत्रित हुए व वहां से विशाल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचकर धरना लगाया व प्रदर्शन किया  । धरना स्थल पर कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत यशपाल गहलोत आनंद सिंह सोढा राजकुमार किराडू व अन्य कांग्रेसी  पहुंच औरे कपड़ा व्यापारियों का समर्थन दिया । व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नरपत सेठिया सुरेंद्र पटवा मखनलाल जी अग्रवाल घनश्याम लखाणी आदि उपस्थित थे । इन व्यापार मंडल के प्रतिनिधियो ने कपड़ा प्रतिनिधि सत्यनारायण डागा संजीव अरोड़ा शांतिलाल बांठिया हरिश नाहटा गौरीशंकर अग्रवाल विजय कोचर को माल्यार्पण कर हौसला अफजाई की। कपड़ा व्यापारियो ने उनके समर्थन पर सभी को धन्यवाद दिया । धरना स्थल से 5 बजे व्यापारियो ने विजय माल पंहुच कर मीटिंग की। इस मिटिंग मे सभी व्यापारियो ने अपने विचार रखे। संयोजक  बीकानेर जीएसटी विरोध संघर्ष समिति बीकानेर संजीव अरोड़ा ने बताया की राजस्थान जीएसटी महासंघ के नेतृत्व मे कल (दिनांक 6 जूलाई को भी समस्त कपड़ा व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और आंदोलन जारी रहेगा।
- मोहन थानवी

Post a Comment

0 Comments