Type Here to Get Search Results !

सावन का पहला सोमवार : 137 वर्ष से प्रतिष्ठित लालेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक

137 वर्ष से प्रतिष्ठित लालेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक

बीकानेर 10 जुलाई 2017।  देव स्थान विभाग की ओर से सावन के पहले सोमवार को शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के अधिष्ठाता संवित् सोमगिरि महाराज के सान्निध्य तथा पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में संस्कृत अकादमी के वेदपाठी विद्यार्थियों ने रूद्राभिषेक किया। बड़ी संख्या में समाजसेवी; जन प्रतिनिधि; प्रशासनिक अधिकारियों ने अनुष्ठान में भाग लिया।

137 वर्ष पुराना है श्री लालेश्वर महादेव मंदिर

            संवित् सोमगिरि महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि 137 वर्ष पुराने श्री लालेश्वर महादेव मंदिर में सावन के सोमवार व दशमी को मेला भरता है। दशमी के मेले के दौरान शिवालय में विशेष श्रृंगार किया जाता है। मंदिर का निर्माण बीकानेर के तात्कालीन महाराजा श्रीडूंगरसिंह ने करवाया था। पूर्वाभिमुख मंदिर के चारों ओर दुर्गवत ऊंची दीवारों वाला परकोटा है, जिसके चारों कोनों पर बुर्ज और पूर्व में विशाल एवं सिंहद्वार निर्मित है। लाल पत्थर, संगमरमर एवं चूने से निर्मित मंदिर के मुख्य गर्भगृह में एक ऊंची काले-कसौटी पत्थर से निर्मित वृत्ताकार जलहरी के मध्य लालेश्वर नामी पंचमुखी शिवलिंग विराजमान है।

            महागौरी, गणेश व कार्तिकेय के कलापूर्ण विग्रह के साथ गर्भ-गृह के सम्मुख विशाल धातु-निर्मित नंदीश्वर है। मंदिर के चारों कोनों-पूर्व में सद्योजात, उत्तर में वामदेव, पश्चिम में तत्पुरुष, दक्षिण में अघोर तथा गर्भगृह के ऊपर ईशान नाम के पांच शिवालय स्थित हैं। उन्होंने श्रीडूंगरेश्वर महादेव, बावड़ी, लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा मानव प्रबोधन प्रन्यास की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली गीता प्रतियोगिता, संवित् शूटिंग संस्थान के बारे में भी जानकारी दी।

रतनगढ़ में अभिषेक 17 को -
देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्वेता चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से सावन के दूसरे सोमवार को रतनगढ़ के प्राचीन महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व पूजन किया जाएगा।

---- मोहन थानवी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies