बेड़ियां टूटी या प्रतीक बनाए
कृष्ण तेरी लीला में रहस्य समाए

इतिहास है या दंतकथा
हे कृष्ण तू ही बता
बेड़ियां टूटी या प्रतीक बनाए
कृष्ण तेरी लीला में रहस्य समाए
द्रोपदी के चीर को दिया विस्तार तूने
भ्रांति है या द्वन्द्व पैदा किया कवि ने
युद्ध और कर्म क्षेत्र को गीतों में ढालने वाले
ज्ञानामृत के सागर मीरां के लिए प्रेम के प्याले
पुराणों से मरीचिका बनती बिगड़ती
कथाओं से दुनिया इतिहास की बातें सुनती
कालिहदेह यमुना के तल में था कभी सुना है
तुमने सागर में कहीं उसका स्थान तय किया है
क्या वही है बरमूडा का रहस्य जो लील जाता है जहाज
अरे चैन से बंसरी बजाने वाले आ तेरी जरूरत है फिर आज
कितने ही कंस इतिहास से निकल आए हैं
आतंकवाद का संहार करने इतिहास ने तेरे ही गुण गाए हैं
इतिहास है या दंतकथा
हे कृष्ण तू ही बता


मधुरिमा
जीवन मधुरिम
मृत्यु मधुरिम
मधुरिम संसार
प्रेम मधुरिम
ममता मधुरिम
मधुरिम संसार
तू मधुरिम
मैं मधुरिम
मधुरिम संसार
अपनत्व मधुरिम
घनत्व मधुरिम
मधुरिम संसार
संगठन मधुरिम
एकता मधुरिम
मधुरिम संसार
विद्या मधुरिम
ज्ञान मधुरिम
मधुरिम संसार
लय मधुरिम
विलय मधुरिम
मधुरिम संसार