औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
9 नवंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
“Mind Meet – एक सोच, एक संवाद” में उमड़ा जनसैलाब
“Mind Meet – एक सोच, एक संवाद” में उमड़ा जनसैलाब
सभापति संदीप काबरा के प्रेरक विचारों से बीकानेर हुआ आलोकित
बीकानेर, 8 नवम्बर।
महेश्वरी समाज के इतिहास में शनिवार की शाम एक अविस्मरणीय अध्याय बनकर दर्ज हो गई, जब अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्री संदीप जी काबरा के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम “Mind Meet – एक सोच, एक संवाद” ने बीकानेर की चेतना को नई दिशा दी।
कार्यक्रम स्थल महेश्वरी पब्लिक स्कूल का सभागार खचाखच भरा रहा — न केवल समाजबंधु, बल्कि युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों सहित लगभग 500 से अधिक परिवारों ने इस विचारयात्रा में भागीदारी की।
⸻
विचारों का संगम, संवाद की नई शुरुआत
बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज में संवाद की संस्कृति को नया जीवन दिया। मंच पर जैसे ही सभापति श्री संदीप जी काबरा ने विचारों का क्रम प्रारंभ किया, पूरा सभागार ध्यानमग्न होकर सुनता रहा।
उन्होंने कहा —
“विचारों का मिलन ही समाज की उन्नति का पहला कदम है।
जब सोच एकजुट होती है, तो हर चुनौती स्वयं ही समाधान बन जाती है।”
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता — “मेहनत, नैतिकता और संयम ही स्थायी उपलब्धि की नींव हैं।”
महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नारी केवल घर की नहीं, समाज की आत्मा है, और जब उसे सम्मान और सहभागिता मिलती है, तो समाज स्वतः प्रखर हो उठता है।
⸻
मंच संचालन ने बाँधा समाँ
कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झॅंवर और सीए चांदनी करनानी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।
दोनों एंकरों ने संवाद को सहज, संवेदनशील और विचारोत्तेजक बनाया — जहाँ एक ओर भावनाओं का स्पर्श था, वहीं दूसरी ओर तर्क और प्रेरणा का संतुलन भी।
पूरे कार्यक्रम में श्रोताओं की सहभागिता और तालियों की गूँज ने इसे जीवंत बनाए रखा।
⸻
आयोजन समिति का सराहनीय समर्पण
इस सफल आयोजन के पीछे अनेक निष्ठावान कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
मुख्य समन्वय में श्री ओम जी करनानी, श्री मनोज बजाज, श्री श्रीराम सिंघी, श्री किशन मुंधड़ा, श्री महेश दम्मानी, श्री गोपीकिशन पेड़ीवाल, श्री सुनील सारड़ा, श्री कमल राठी और श्री ललित झॅंवर सहित संपूर्ण आयोजन टीम ने अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के तीनों वर्गों — युवा, महिला और वरिष्ठ — को एक ही मंच पर लाकर साझा सोच और संवाद का वातावरण बनाना था, ताकि नई पीढ़ी समाज की जड़ों से जुड़ते हुए आगे बढ़ सके।
⸻
“Mind Meet” — एक विचारयात्रा, एक दिशा
कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री झूमर जी सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा —
“Mind Meet केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक विचारयात्रा है —
जो समाज में सकारात्मक सोच, आत्मबल और एकता का नया अध्याय लिखेगी।”
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनसमूह देर तक सभापति श्री संदीप जी काबरा के साथ संवाद में डूबा रहा।
हर चेहरे पर प्रेरणा, आत्मचिंतन और समाज के प्रति नई प्रतिबद्धता झलक रही थी।
⸻
“Mind Meet – एक सोच, एक संवाद” ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब समाज संवाद करता है, तो परिवर्तन निश्चित होता है — और यही विचार आज बीकानेर से पूरे समाज तक पहुँच रहा है।






0 Comments
write views