Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गंगाशहर में फिल्मी स्टाइल में बेतरतीब दौड़ी कार, बाइकों को रौंदा, अफरा-तफरी में चोटें संभालने लगे लोग




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
26 अक्टूबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

गंगाशहर में फिल्मी स्टाइल में बेतरतीब दौड़ी कार, बाइकों को रौंदा, अफरा-तफरी में चोटें संभालने लगे लोग



https://bahubhashi.blogspot.com

गंगाशहर में फिल्मी स्टाइल में बेतरतीब दौड़ी कार, बाइकों को रौंदा, अफरा-तफरी में चोटें संभालने लगे लोग

गंगाशहर /बीकानेर ।  बीती से बीती देर रात फिल्मी स्टाइल में तेज रफ्तार एक कार के कारण अफरा-तफरी मच गई । मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड का है। वहां बेतरतीबी दौड़ती एक कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी और चलती 6 से अधिक बाइकों रौंद दिया । हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक  बाइकों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी रमेश सर्वटा और पुलिस अधिकारी मोनिका अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया ।

Post a Comment

0 Comments