GST में की गई कमी जनता और व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है - वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
16 सितम्बर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
GST में की गई कमी जनता और व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है - वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी
15 सितंबर 2025
GST दरों में कमी पर वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीकानेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने नई GST दरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि GST में की गई यह कमी जनता और व्यापारियों दोनों के लिए राहत लेकर आई है।
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा ।
आत्मनिर्भर भारत
2017 में हुई थी GST की शुरुआत
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में GST लागू किया था। इसका उद्देश्य था “एक देश, एक टैक्स” की व्यवस्था लागू कर देश को एक साझा कर प्रणाली की ओर ले जाना।
Gst से पहले देश में कई तरह के करो कि व्यवस्था थी जिससे व्यापारियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था Gst लगने बाद केंद्र सरकार लगातार इसमें मिलने वाले सुझाव पर कार्य कर रही थी ओर सामान्य व्यापारी के लिए भी ओर सुलभ कैसे हो इसका संशोधन किया गया ।
जिसमें आमजन ओर व्यापारियों को फायदा मिलेगा ।
राहुल गांधी पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के सामने प्रश्न लगाने का काम करते है,
बाक़ी देश जो भारत का विरोध करते है वो उनके दबाव में आकर सवाल करते है, राहुल गांधी चाहते है की घुसपैठियों के नाम बहुतायत में रहे और वो उस आधार पर चुनाव जीते ।
भारत ये कभी नहीं चाहता की
घुसपैठियों को चुनाव में वोट करने का अधिकार मिले ।
चुनाव आयोग भी इसी दिशा में काम कर रहा है ।
जिला मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेश में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल गहलोत, नारायण चोपड़ा, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला, जिला उपाध्यक्ष दीपक पारीक, जिला मंत्री सुमन कंवर शेखावत, चंद्रशेखर शर्मा, अंकुश चोपड़ा उपस्थित रहे ।
0 Comments
write views