इन गांवों और वार्ड के शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर गुरुवार को इन स्थानों पर होंगे आयोजित
औरों से हटकर सबसे मिलकर - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाइयां
bahubhashi.blogspot.com
17 सितम्बर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
इन गांवों और वार्ड के शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर गुरुवार को इन स्थानों पर होंगे आयोजित
बीकानेर, 17 सितंबर। गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीण सेवा शिविर के तहत गुरुवार को बीकानेर के जामसर व जालवाली, लूणकरणसर के रोझा व सहनीवाला, श्रीडूंगरगढ़ के कीतासर भटियान व कीतासर बीदावतान, कोलायत के झझू व चाण्डासर, बज्जू के भूरासर व बरसलपुर, खाजूवाला के माधोडिग्गी व साभरदा, पूगल के शिवनगर व नाडा, छत्तरगढ़ के लूणखां व छत्तरगढ़, नोखा के मैनसर व गुजसुखदेसर तथा पांचू के सारुण्डा व काहिरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में शहरी सेवा शिविर के तहत गुरुवार को वार्ड नंबर 36, 37 व 50 का शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments
write views